असम में होने वाले उपचुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। राज्य में बुधवार 13 नवंबर को पांच विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए 34 उम्मीदवार मैदान में हैं। एनडीए, कांग्रेस और बीपीएफ के कई वरिष्ठ नेता आज चुनाव वाले क्षेत्रों में मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे। धोलाई में 8, सामागुरी में 11 और सिडली सीट पर 3 उम्मीदवार मैदान में हैं।
वहीं, बेहाली में चार जबकि बोंगाईगांव सीट पर 8 उम्मीदवार अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाएंगे। पांचों सीटों पर 10 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कांग्रेस और एनडीए सभी पांच सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। एनडीए की ओर से भारतीय जनता पार्टी ने तीन विधानसभा सीटों पर और असम गण परिषद तथा यूपीपीएल ने एक-एक सीट पर उम्मीदवार खड़े किए हैं।