अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण में लगी भीषण आग की चपेट में आने से चार वनकर्मियों की मृत्यु हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में वन विभाग के स्थायी और अस्थायी कर्मचारी और पीआरडी जवान शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वनाग्नि की सूचना मिलने पर इसे बुझाने के लिए आठ सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, तेज हवाओं से आग के भड़कने और इसकी चपेट में आने से चार लोगों मौत हो गई और अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपचार हल्द्वानी में करने के बाद अब उन्हें मुख्यमंत्री के निर्देश पर एम्स, दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया है। इस बीच, आग को बुझाने के लिए सेना के हेलीकॉप्टर ने आज नैनीताल जिले के भीमताल से पानी पहुंचाया। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्यजीव अभ्यारण में लगी भीषण आग की चपेट में आने से चार वनकर्मियों की मौत
