मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 26, 2025 6:02 अपराह्न | America | Bangladesh | USAID

printer

अमरीका की यूनाइटेड स्‍टेटस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलेपमेंट ने बांग्‍लादेश में सभी सहायता कार्यक्रम निलम्बित किए

अमरीका की यूनाइटेड स्‍टेटस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलेपमेंट- यूएसएआईडी ने बांग्‍लादेश में सभी सहायता कार्यक्रम निलम्बित कर दिये हैं।
यूएसएआईडी ने बांग्‍लादेश में सभी सहयोगियों को कल भेजे एक पत्र में सभी समझौतों, कार्य आदेशों, अनुदानों, सहकारी समझौतों या किसी भी तरह की सहायता को तत्‍काल रोकने के निर्देश दिए हैं।

इससे पहले शुक्रवार को अमरीका ने सभी तरह की विदेशी सहायता पर रोक लगा दी थी। हालांकि इस्राइल और मिस्र के लिए आपात खाद्य पदार्थ और सैन्‍य अनुदान को छूट दी गई थी। यूएसएआईडी का यह फैसला अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की नीतियों के अनुरूप है।

इस फैसले से बांग्‍लादेश में काम कर रहे अमरीकी वित्‍त पोषित गैर-सरकारी संगठनों और अन्‍य योजनाओं के लिए संकट पैदा हो गया है। इसका असर बांग्‍लादेश में खाद्य सुरक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों तथा लोकतंत्र और प्रशासन, प्राथमिक शिक्षा और पर्यावरणीय गतिविधियों पर पडेगा। बांग्‍लादेश में रोहिंग्‍या संकट अमरीका मानवीय अधिकार पर सबसे ज्‍यादा मदद देता है।