सितम्बर 29, 2024 8:07 अपराह्न | Chirag Paswan

printer

अगर बातचीत के सकारात्मक नतीजे आते हैं तो हमारी पार्टी एनडीए के साथ मिलकर झारखंड विधानसभा का चुनाव लड़ेगी- चिराग पासवान

 

लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खडा करेगी। आज बोकारो में पत्रकारों से बातचीत में श्री पासवान ने कहा कि सहयोगी दलों से बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि अगर बातचीत के सकारात्मक नतीजे आते हैं तो पार्टी एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। श्री पासवान ने कहा कि इस संबंध में राज्य के नेताओं के साथ बैठक के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला