सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा है कि सरकार ने अब तक 18 ओटीटी प्लेटफॉर्मों के खिलाफ कार्रवाई की है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डिजिटल पाइरेसी पर आज राज्यसभा में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री मुरुगन ने कहा कि ओटीटी सामग्री की निगरानी के लिए दिशानिर्देश पहले से ही मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्मों में आयु के अनुरूप सामग्री के प्रमाणीकरण पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि माता-पिता के मार्गदर्शन के साथ-साथ सामग्री वर्गीकरण के लिए स्व-प्रमाणन को रखा गया है।