लद्दाख में करगिल के सिल्मू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेना ने स्थानीय समुदाय के सहयोग से शेरकी-ला-विजय दिवस मनाया। यह आयोजन 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सामरिक महत्व के शेरकी-ला दर्रे को मुक्त कराने की स्मृति में किया गया।
Site Admin | दिसम्बर 15, 2024 8:03 अपराह्न
लद्दाख में करगिल के सिल्मू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेना ने स्थानीय समुदाय के सहयोग से शेरकी-ला-विजय दिवस मनाया
