राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने आज पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर तलाशी ली। यह तलाशी प्रतिबंधित खालिस्तान आतंकवादी बल (केटीएफ) संगठन के खिलाफ गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ मामले में की गई, जिसमें कनाडा में रहने वाला अर्श डाला भी शामिल है। पंजाब के भटिंडा, मुक्तसर साहिब, मोगा, फिरोजपुर, संगरूर और मनसा तथा हरियाणा के सिरसा जिलों में तलाशी अभियान चलाया गया। एनआईए ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार आरोपी बलजीत मौर से जुड़े संदिग्धों के परिसरों के साथ ही अर्श डाला और खालिस्तान आतंकवादी बल से जुड़े लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान जब्त की गई आपत्तिजनक सामग्रियों की एनआईए जांच कर रही है। एनआईए के अनुसार आरोपी भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत से ही लोगों को अपने गिरोह में भर्ती करने की कोशिश कर रहे थे।
Site Admin | दिसम्बर 11, 2024 9:12 अपराह्न
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने आज पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर तलाशी ली
