मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण और जनजाति कल्याण विभाग की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिये हैं। देहरादून में कल विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसेवा से जुड़े कार्यों का ठोस परिणाम दिखना चाहिए और सभी लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिये।
श्री धामी ने कहा कि राज्य के विकास के लिए अधिकारियों को सकारात्मक माहौल दिया जा रहा है ताकि वे बेहतर ढंग से काम कर सकें। उन्होंने बताया कि अब हर महीने मुख्यमंत्री के संदेश के साथ तय तारीख को वृद्धावस्था पेंशन का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। पर्वतीय क्षेत्रों में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की देखभाल के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को भी जोड़ा जाएगा।
नशा मुक्त उत्तराखंड योजना के तहत बनाए गए केंद्रों के प्रचार-प्रसार और देखरेख पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजनाओं, आईटीआई प्लेसमेंट, और शेल्टर होम जैसी योजनाओं पर भी काम तेज करने को कहा गया। औसत प्रदर्शन करने वाली योजनाओं में सुधार की बात करते हुए पूर्व माध्यमिक छात्रवृत्ति योजना, अटल आवास योजना और एससी वर्ग की योजनाओं को और उपयोगी बनाने की आवश्यकता जताई गई।