त्योहारों को देखते हुए प्याज के दामों में लोगों को राहत देने के लिए आज केंद्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र के नासिक से कांदा रेल को रवाना किया गया है। यह रेल एक हजार 600 मीट्रिक टन प्याज लेकर रविवार को दिल्ली पहुंचेगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि इस प्याज की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बिक्री की जाएगी, जिससे प्याज के दामों में स्थिरता आएगी।
कांदा रेल से प्याज के दिल्ली पहुंचने पर इसे चार दिनों के अंदर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद की थोक मंडियों में वितरित किया जाएगा। यहां से इस प्याज को मोबाइल वैनों पर खुदरा दामों पर बेचा जायेगा। उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने बताया कि जल्दी ही, इस तरह की रेल, लखनऊ, वाराणसी और उत्तर-पूर्व क्षेत्रों के लिए भी रवाना की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को कम दामों पर प्याज उपलब्ध करवाने के लिए सरकार ई-कॉमर्स मंचों, खुदरा बाजारों और केंद्रीय भंडारों से बातचीत कर रही है। श्रीमती खरे ने टमाटर के दामों में भी गिरावट आने के संकेत दिये हैं।
नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, एनिस जोसेफ चंद्रा ने आकाशवाणी समाचार से कहा कि यह प्याज दिल्ली के लोगों की 50 प्रतिशत आवश्यकता को पूरा कर सकेगी।
महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से प्याज-टमाटर की आपूर्ति बढ़ने से, आने वाले दिनों में इनके दामों में और कमी आने की संभावना है।