उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर नई दिल्ली के गांधी स्मृति पर आज शाम हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 1948 में आज ही के दिन बिरला हाउस में हत्या कर दी गई थी। बिरला हाउस को ही गांधी स्मृति के नाम से जाना जाता है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके आदर्श भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रधानमंत्री ने उन शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने राष्ट्र के लिए बलिदान दिया। इस अवसर पर उन्होंने शहीदों की सेवाओं और बलिदान को याद किया।
Site Admin | जनवरी 30, 2025 7:45 अपराह्न
महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि
