मलेशिया ओपन बैडमिंटन में भारत की ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने पहले दौर में थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसाथपोर्नपर्न और सुकिता सुवाचाई को हराकर महिला डबल्स के राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। यह जोड़ी आज कुआलालम्पुर में झांग शुक्सियन और जिया यिफान की चीनी जोड़ी से भिड़ेगी।
उधर, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन चीनी ताइपे की ची यू-जेन के. से सीधे सेटों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
प्रतियोगिता में आज भारत की मालविका बंसोड़, आकर्षि कश्यप, और अनुपमा उपाध्याय अपने मुकाबले खेलेगीं। पुरुष सिंगलस में भारत के प्रियांशु राजावत का सामना चीन के ली शिफेंग से होगा।