भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज मालदीव के राष्ट्रपति डॉ0 मोहम्मद मुइज्जू से नई दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात भाजपा को जानिये पहल के अन्तर्गत हुई। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने माना कि भारत और मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों में पिछले दशक में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। दोनों पक्षों ने मालदीव में रूपे कार्ड के लेनदेन की शुरूआत और व्यापक आर्थिक तथा समुद्री सुरक्षा दृष्टिकोण पत्र जारी होने का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढाने के तरीकों पर भी विचार विमर्श किया।
इस बीच श्री नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन के ढांचे और पार्टी की गतिविधियों के बारे में श्री मुइज्जू को अवगत कराया। दोनों नेता भारतीय जनता पार्टी और मालदीव की पीपुल्स नेशनल कांग्रेस के बीच संबंधों को प्रगाढ करने पर भी सहमत हुए।