भारतीय जनता पार्टी के नेता नायब सिंह कल दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। समारोह पंचकुला के शालीमार ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में आगमन को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। इससे पहले, विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद श्री सिंह ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।