उत्तर प्रदेश पुलिस ने 13 अक्टूबर को बहराइच जिले में एक युवक की हत्या के मामले में आज पांच लोगों को गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश पुलिस ने 13 अक्टूबर को बहराइच जिले में एक युवक की हत्या के मामले में आज पांच लोगों को गिरफ्तार किया। रामगोपाल मिश्रा की हत्या के मामले में दर्ज प्राथमिकी में तीन आरोपियों मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद फहीम और अब्दुल हामिद का उल्लेख किया गया था।
मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम को नेपाल सीमा के करीब नानपारा इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था। बहराइच के एस.पी. वृंदा शुक्ला ने बताया कि दोनो नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे। दोनो को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्गा विसर्जन के दौरान बहराइच जिले के हरदी इलाके में हुई हिंसा के मामले में पुलिस पहले ही 25 से 30 लोगों को हिरासत में ले चुकी है।