मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 6:06 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ की वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ व्यापक और उपयोगी वार्ता की। इस दौरान, हरित तथा डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर, अंतरिक्ष क्षेत्र, नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में प्रशिक्षण, अनुसंधान तथा विकास और डिजिटल परिसंपत्ति नवाचार में सहयोग सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में पाँच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।

 

विदेश मंत्रालय के सचिव  पी. कुमारन ने संवाददाताओं को बताया  कि दोनों नेताओं ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए एक रोडमैप को स्‍वीकार किया। उन्होंने कहा कि यह रोडमैप द्विपक्षीय सहयोग की मजबूती को दर्शाता है और इसे दिशा तथा गति प्रदान करता है। यह रोडमैप  प्राथमिकता वाले आठ क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को सुगम बनाएगा। इनमें आर्थिक सहयोग, कौशल विकास, डिजिटीकरण, संधारणीयता, संपर्क, स्वास्थ्य सेवा तथा चिकित्सा, रक्षा तथा सुरक्षा सहयोग, लोगों से लोगों के बीच संपर्क और सांस्कृतिक आदान-प्रदान शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला