प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना-पीएमबीजेपी ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इसके अन्तर्गत चालू वित्त वर्ष में 20 अक्तूबर तक 1,000 करोड़ रुपये की जनऔषधि दवाओं की बिक्री हुई है। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने आज बताया कि यह उपलब्धि उल्लेखनीय है। क्योंकि इसे इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले दो महीने पहले हासिल कर लिया गया है। देश में 14 हजार से ज्याद जनऔषधि केन्द्र हैं। ये केन्द्र उच्च स्वास्थ्य सेवा प्रदान करते हैं और इनके माध्यम से लोग किफायती दर पर दवाएं खरीद सकते हैं।
पीएमबीजेपी को नवम्बर 2016 में शुरू किया गया था। इसका लक्ष्य उच्च गुणवत्ता की सामान्य दवाओं को किफायती दर पर उपलब्ध कराकर सभी नागरिकों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवा की पहुंच सुनिश्चित करना है।