प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पे चर्चा का आठवें संस्करण का आयोजन अगले महीने होगा। इस अनूठे बातचीत के कार्यक्रम का पंजीकरण पहले ही शुरू हो चुका है। पंजीकरण माई गव प्लेटफॉर्म पर 14 जनवरी तक जारी रहेगा। इस कार्यक्रम की परिकल्पना परीक्षा के तनाव को कम करने और विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को जीवन को उत्सव के रूप में मनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है।
शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तैयार की गई है। पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान, विद्यार्थी अपनी पसंद के प्रश्न प्रस्तुत कर सकते हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री से पूछा जा सकता है। प्रश्न परीक्षा के तनाव से निपटने, करियर, भविष्य की आकांक्षाओं या सामान्य जीवन से संबंधित हो सकते हैं।