विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान के शहरों और कस्बों से आतंकवादी संगठन खुलेआम अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद एक मुक्त कारोबार है। इसका पाकिस्तानी सेना और सरकार समर्थन, वित्त पोषण और इस्तेमाल कर रही है। एक साक्षात्कार में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत ने आतंकवादियों को स्पष्ट संकेत दिया है कि आतंकी हमलों की उन्हें कीमत चुकानी होगी।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई पर विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने नपा-तुला हमला किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने दिखा दिया है कि भारत उनकी वायु रक्षा प्रणालियों को निष्क्रिय कर सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम पर डॉ. जयशंकर ने कहा कि दोनों पक्षों के सैन्य कमांडरों के बीच सीधे संपर्क के माध्यम से गोलीबारी बंद करने पर सहमति हुई थी। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के मुख्य एयरबेस और वायु रक्षा प्रणाली को प्रभावी हमले से निष्क्रिय कर दिया।