आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग, अपने साप्ताहिक फोन-इन कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में, आज रात साढे़ नौ बजे “पोषण अभियान से कुपोषण का निवारण” विषय पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। परिचर्चा में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय वर्मा और एम्स की आहार विशेषज्ञ डॉ. ऋचा जायसवाल शामिल होंगे।
कार्यक्रम के दौरान श्रोता विशेषज्ञों से प्रश्न पूछ सकते हैं। नंबर है- 0 1 1 – 2 3 4 2- 1 0 5 0 और 0 1 1 – 2 3 3 1- 4 4 4 4. इसके अतिरिक्त, आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 9 2 8 9 0 9 4 0 4 4 नंबर पर भी प्रश्न भेज सकते हैं। हैशटैग आस्क-एआईआर के साथ सोशल मीडिया साइट एक्स पर भी सवाल पूछे जा सकते हैं।