प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल नई दिल्ली में जापान के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल से भारत और जापान के बीच आर्थिक सहयोग और मजबूत करने के बारे में विचार और सुझाव लिए गए।
चर्चा में द्विपक्षीय व्यापार संबंध मजबूत करने, निवेश के अवसरों को बढ़ाने और कृषि, समुद्री उत्पाद, अंतरिक्ष, रक्षा, बीमा, प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे, नागरिक उड्डयन, स्वच्छ और परमाणु ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।
बैठक में प्रधानमंत्री ने भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी और व्यापार का अनुकूल माहौल प्रदान करने के भारत के दृढ़ संकल्प की पुष्टि की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत में विकसित जापान प्लस प्रणाली भारत में जापानी निवेश को सुगम और तेज करेगी।
श्री मोदी ने कहा कि निवेशकों के लिए भारत सरकार पारदर्शी और अनुमानित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। विमानन और हरित ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण की दिशा में काम कर रहा है।