देश के शेयर बाजार में आज गिरावट का बोलबाला रहा। सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। एफएमसीजी के अलावा ज्यादातर सेक्टर्स में बिकवाली का दवाब देखा गया। बॉम्बे शेयर बाजार का सेंसेक्स आज आठ सौ 49 अंक गिरकर 80 हजार सात सौ 87 पर बंद हुआ। निफ्टी 256 अंक नीचे 24 हजार 712 पर आ गया। बीएसई के मिड-कैप इंडेक्स में एक दशमलव तीन प्रतिशत और स्मॉल-कैप इंडेक्स में लगभग एक दशमलव सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। अमरीका ने भारत से आयात की जाने वाली चीजों पर कल से 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाने का नोटिस जारी किया है, जिससे बाजार पर असर पड़ा। कल त्यौहार की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। सबसे ज़्यादा गिरने वाले शेयरों पर नजर डाले – सन फार्मा तीन दशमलव चार प्रतिशत नीचे आ गया, टाटा स्टील के शेयर लगभग दो दशमलव नौ प्रतिशत और बजाज फाइनेंस के दो दशमलव छह प्रतिशत नीचे आ गए। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों पर गौर करें – हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर लगभग दो दशमलव चार प्रतिशत, मारूति के एक दशमलव आठ प्रतिशत और आईटीसी के शून्य दशमलव नौ प्रतिशत से ज्यादा बढ़े।