मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 20, 2024 8:28 अपराह्न | Air Pollution | pollution

printer

दिल्ली में बढते प्रदूषण को देखते हुए एक विशेष प्रदूषण जनित रोग क्लिनिक की शुरुआत

दिल्ली में बढते प्रदूषण को देखते हुए राजधानी के राम मनोहर लोहिया अस्‍पताल में प्रदूषण की वहज से होने वाली बीमारीयों के इलाज के लिए एक विशेष प्रदूषण जनित रोग क्लिनिक की शुरुआत की गई है। यह क्लीनिक कल से शुरू हो रहा है और प्रत्‍येक सोमवार को संचालित किया जाएगा। अस्पताल में श्‍वसन विभाग के प्रमुख डॉ. अमित सूरी ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए इस क्‍लिनिक की शुरुआत की  गई है जो मरीजों के लिए दोपहर के दो बजे से चार बजे तक खुला रहेगा।  

    इस क्‍लिनिक में श्‍वसन, नेत्र विशेषज्ञ के अलावा मनोचिकित्‍सक और त्‍वचा रोग विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

23/11/24 | 4:39 अपराह्न

झारखंड ताज़ा रुझान