दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर राजधानी के निजामुद्दीन क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से उच्च गुणवत्ता की साढ़े छह सौ ग्राम से अधिक हेराइन और पांच किलोग्राम गांजा जब्त किया है। पकड़े गए मादक पदार्थ की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। अपराध शाखा ने बताया है कि यह गिरोह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी करता था, जिसकी पुलिस को तलाश थी।