दिल्ली के उपराजयपाल विनय कुमार सक्सेना ने बताया कि रोहिणी इलाके में हुए धमाके से जुडे मामले में विभिन्न एजेंसियां जांच कर रही हैं। श्री सक्सेना ने बताया कि वह इस मामले की जांच की प्रगति पर निरंतर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने नागरिकों से संयम बनाए रखने और भय फ़ैलाने वाली गतिविधियों में शामिल न होने की अपील की है। उपराजयपाल ने दिल्ली की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि जांच के दौरान सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
Site Admin | अक्टूबर 20, 2024 7:23 अपराह्न | rohini