दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण दृश्यता पर असर पडा, जिसके चलते राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अनेक उडानों में देरी हुई। मौसम विभाग ने बताया कि हवा की गति में कमी के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोहरे का असर देखने को मिला है।
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सोमा सेन रॉय ने बताया कि आज सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता पर काफी असर पड़ा, जिससे दिल्ली में दृश्यता 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई।