तेलंगाना चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने की सराहना की है। संगठन ने इसे सरल और समावेशी कर व्यवस्था की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है।
हैदराबाद में संस्थान के अध्यक्ष आर रवि कुमार ने कहा कि सीमेंट जैसे प्रमुख क्षेत्रों में लागत में राहत से निर्माण क्षेत्र में वृद्धि होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इससे कृषि और विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही व्यापार करने में आसानी होगी। रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी में कटौती से खपत बढ़ने की उम्मीद है।