टेबल टेनिस में, भारतीय जोड़ी हरमीत देसाई और क्रित्विका रॉय का सामना आज वेनेजुएला के कराकस में डब्ल्यूटीटी फीडर के मिक्स्ड डबल फाइनल में जॉर्ज कैंपोस और डेनिएला फोन्सेका कैराज़ाना की क्यूबाई जोड़ी से होगा।
पुरुष एकल सेमीफाइनल में आज भारत के हरमीत देसाई का सामना पुर्तगाल के जोआओ मोंटेइरो से होगा, जबकि स्नेहित सुरवज्जुला का सामना फ्रांस के जो सेफ्राइड से होगा।