अमरीकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में नाओमी ओसाका ने कोको गॉफ को हराकर महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में आज ओसाका का समाना चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा से होगा।
पुरुष सिंगल्स में फेलिक्स ऑगर-अलियासिमे ने एंड्री रुबलेव को सीधे सेटों में हराया। ऑगर-अलियासिमे अंतिम आठ में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर से खेलेंगे।
क्वार्टर फाइनल में आज नोवाक जोकोविच का सामना टेलर फ्रिट्ज़ से होगा।