जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र आज बारह दिन के अवकाश के बाद फिर से शुरू होगा। आज से 9 अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र के अंतिम चरण में विधानसभा में कुल 14 निजी सदस्यों के प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद विधानसभा का पहला बजट सत्र 3 मार्च को जम्मू में शुरू हुआ था। इस सत्र में संशोधित कैलेंडर के अनुसार कुल 21 बैठकें हुईं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शून्य घाटे वाला बजट पेश किया था। यह बजट उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, डिजिटल शासन और पर्यटन पर केंद्रित था।
Site Admin | अप्रैल 7, 2025 9:20 पूर्वाह्न
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र अवकाश के बाद फिर से होगा शुरू
