छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और अंबिकापुर तथा बिलासपुर के बीच आज से हवाई सेवा शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डे से इस सेवा का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में पर्यटन के साथ-साथ निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी।
इसका शुरुआती किराया नौ सौ निन्यानबे रुपये रखा गया है। यह हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन बृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी।