गृहमंत्री अमित शाह कल मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन– ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ का उद्घाटन करेंगे। इससे यात्रियों को विश्वस्तरीय आव्रजन सुविधाएं मिलेंगी तथा अंतरराष्ट्रीय यात्रा सहज और सुरक्षित होगी।
गृह मंत्रालय के अनुसार इस कार्यक्रम में नामांकन के लिए आवेदकों को F T I T T P डॉट M H A डॉट G O V डॉट I N पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। आवेदकों का बायोमेट्रिक डेटा विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय में या हवाई अड्डे पर यात्रा करते समय लिया जाएगा।
इस प्रोग्राम को देश के प्रमुख 21 हवाई अड्डों पर लागू किया जाएगा। गृह मंत्री ने पिछले साल जून में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली के टर्मिनल-3 से इसकी शुरुआत की थी।