केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह इस साल जुलाई में पारिवारिक पेंशनभोगियों और अति वरिष्ठ पेंशनभोगियों की शिकायतों के निवारण के लिए एक महीने के विशेष अभियान का दूसरा चरण शुरू करेंगे। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग पारिवारिक पेंशनभोगियों और अति वरिष्ठ पेंशनभोगियों की दो हजार दो सौ दस शिकायतों के निवारण के लिए यह अभियान शुरू करेगा।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अनुसार पेंशनभोगियों की शिकायतों से निपटने वाले नोडल अधिकारियों के साथ आज सचिव (पेंशन) की अध्यक्षता में एक तैयारी बैठक हुई। बैठक में अभियान के सुचारू और निर्बाध निष्पादन को सुनिश्चित करने के लिए जारी दिशानिर्देशों पर विचार-विमर्श किया गया।
अभियान का मुख्य उद्देश्य शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निवारण प्रदान करना है।