केंद्रीय कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज सुशासन दिवस के अवसर पर जमीनी स्तर पर प्रशासन व्यवस्था मजबूत करने के लिए विकसित पंचायत कर्मयोगी पहल की शुरूआत की। इसका उद्देश्य पंचायतीराज संस्थानों की क्षमता और पात्रता में वृद्धि करना है। इसके अंतर्गत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को प्रभावी प्रशासन के लिए आवश्यक उपकरणों और जानकारी से सुसज्जित किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ. सिंह ने कहा कि सार्थक और दीर्घकालीन परिवर्तन के लिए जमीनी स्तर पर सुधार किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि विकसित पंचायत कर्मयोगी पहल का उद्देश्य पंचायतीराज संस्थानों को मजबूत करना है।