कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और इजराइल के कृषि मंत्री अवी दिख़तेर ने आज नई दिल्ली में कृषि में द्विपक्षीय सहयोग से संबंधित समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
श्री चौहान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और इजराइल के बीच द्विपक्षीय साझेदारी अच्छी तरह आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि दोनों देश कृषि, नवाचार, जल और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट सहयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छोटे किसानों के लिए खेती को अधिक लाभदायक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
संवाददाताओं से बातचीत में श्री चौहान ने कहा कि बैठक के दौरान आने वाले वर्षों में खाद्य सुरक्षा चुनौतियों से निपटने की रणनीतियों के बारे में सकारात्मक चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने वाले बीजों को विकसित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिससे बढ़ते तापमान के बावजूद अधिक उपज सुनिश्चित हो सके।