कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कल उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड स्थित गैंचवांण गांव में ‘‘विकसित कृषि संकल्प अभियान‘‘ का शुभारंभ किया। यह पहला मौका था जब कोई कैबिनेट मंत्री इस गांव में पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान श्री जोशी ने कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य और अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और किसानों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने एप्पल मिशन योजना के तहत लाभान्वित किसानों को चेक भी वितरित किए। मंत्री ने कहा कि उत्तरकाशी जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में सेब उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार इसे प्राथमिकता दे रही है।
‘‘विकसित कृषि संकल्प अभियान‘‘ के तहत देशभर में दो हजार वैज्ञानिक दल बनाए गए हैं जो 15 दिनों तक किसानों से सीधा संवाद करेंगे। उत्तराखंड में हर जिले में तीन टीमें रोज़ाना तीन कार्यक्रम आयोजित कर हर दिन कम से कम 600 किसानों से संपर्क करेंगी। कृषि मंत्री ने कहा कि यह पहल किसानों को वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों से सीधे जुड़ने का अवसर देगी और उन्हें नई तकनीकों से लाभ होगा।