कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए काम कर रहे हैं। आज महाराष्ट्र के अमरावती और चंद्रपुर जिलों में चुनाव सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर देश में जाति जनगणना कराने का अनुरोध किया। श्री गांधी ने कहा कि महा विकास अघाड़ी के राज्य में सत्ता में आने पर कांग्रेस की पांचों गारंटी लागू की जाएंगी।