राज्यसभा के नेता और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कांग्रेस पर अमरीका स्थित जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन के साथ पार्टी नेताओं के कथित संबंधों पर निशाना साधा। संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस को जॉर्ज सोरोस के साथ अपने कथित संबंधों के बारे में देश की जनता को बताना चाहिए, एक ऐसा व्यक्ति जो देश को अस्थिर करना चाहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है। वहीं, भाजपा इस मुद्दे को लोगों के बीच लाएगी और उन्हें कांग्रेस की सच्चाई से अवगत कराएगी।
श्री नड्डा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपराष्ट्रपति पद का सम्मान न करने की भी आलोचना की। उन्होंने श्री गांधी के व्यवहार को अपरिपक्व बताया। उन्होंने कहा कि श्री गांधी और कांग्रेस नेताओं ने संसद की छवि को धूमिल किया है।