पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में नगर निगम द्वारा संचालित ओपन एयर जिम में मशीन के गिरने से चार वर्षीय बच्चे की मृत्यु के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग-एनएचआरसी ने संज्ञान लिया है।
आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव, एनसीटी दिल्ली सरकार, उपाध्यक्ष, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), आयुक्त, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और सचिव, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
इसके अलावा आयोग ने अधिकारियों से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने संबंधी जानकारी का ब्यौरा देने को भी कहा है। आयोग ने दिल्ली पुलिस आयुक्त से इस घटना पर अपनी टिप्पणी देने के साथ ही पुलिस जांच की स्थिति बताने को कहा है।