इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच यह खिताबी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा। दोनों दिग्गजों के बीच होने वाले इस मुकाबले में रजत पाटीदार की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स का पलड़ा भारी है क्योंकि उसने चंडीगढ़ में क्वालीफायर मैच में अपने सामने वाली टीम को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, पंजाब की टीम ने क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार से उबरते हुए श्रेयस अय्यर की नाबाद 87 रनों की पारी की बदौलत अपना पहला खिताब जीतने का सपना जिंदा रखा।
Site Admin | जून 3, 2025 8:28 पूर्वाह्न
आईपीएल 2025 का फाइनल आज, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
