अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अधिकांश पारस्परिक टैरिफ पर उलटफेर के बाद एशिया-प्रशांत बाजारों में शुरुआती कारोबार में उछाल दिखा।जापान का निक्केई-225, 8.48 प्रतिशत बढ़कर 34 हजार 403 पर पहुंच गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स-200, 4.7 प्रतिशत बढ़कर 7 हजार 721.7 पर पहुंच गया।
सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी 3.4 प्रतिशत बढ़कर 23 हजार 250 पर पहुंच गया, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 4.25 प्रतिशत बढ़कर 21 हजार 126 पर कारोबार कर रहा था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी 5.05 प्रतिशत बढ़कर 2 हजार 409 पर पहुंच गया। अमेरिका के चीन पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर देने और चीन के 84 प्रतिशत जवाबी टैरिफ के बाद भी चीन में एसएसई कम्पोजिट सूचकांक 1.5 प्रतिशत बढ़कर 3 हजार 235 पर पहुंच गया।