अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने सरकारी खर्च में कटौती के कारण विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में अपना योगदान रोक दिया है। यह कदम श्री ट्रम्प की “अमरीका प्रथम” आर्थिक नीतियों के अनुरूप उठाया गया है, जिसके कारण अब कई वैश्विक संस्थानों में अमरीका की भागीदारी कम हो गई है।
इससे पहले ट्रम्प प्रशासन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से अमरीका को अलग कर लिया था और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए जारी होने वाली धनराशि में कमी की थी। विश्व व्यापार संगठन का वर्ष 2024 में वार्षिक बजट 205 मिलियन स्विस फ़्रैंक था, जिसमें अमरीकी हिस्सेदारी लगभग 11 प्रतिशत थी।