मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 4, 2025 10:55 पूर्वाह्न

printer

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ ने जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बताया

 
 
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ ने हाल ही में किए गए जीएसटी सुधारों और कर दरों के पुनर्गठन को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी बताया है। परिसंघ ने कहा है कि इन सुधारों से न केवल छोटे व्यापारियों, उपभोक्ताओं और भारत की अर्थव्यवस्था को लाभ होगा, बल्कि कर संरचना को सरल बनाने और उपभोग को भी बढ़ावा मिलेगा।
 
 
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने देश भर के व्यापारियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 400 से अधिक वस्तुओं पर कर कम करने वाले इन सुधारों से आम नागरिकों को अपने दैनिक खर्चों में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि बीमा सेवाओं को जीएसटी से मुक्त करके सरकार ने मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला