मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2024 2:40 अपराह्न | arrived in New Delhi | Zimbabwean Vice President

printer

जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति कॉन्स्टेंटिनो गुवेया डोमिनिक न्याकाडज़िनो चिवेंगा आज नई दिल्ली पहुंचे

जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति कॉन्स्टेंटिनो गुवेया डोमिनिक न्याकाडज़िनो चिवेंगा आज नई दिल्ली पहुंचे गए। वे कल 19वें सी.आई.आई. भारत-अफ्रीका बिजनेस कॉन्क्लेव में भाग लेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कॉन्क्लेव में उनकी भागीदारी भारत और जिम्बाब्वे के बीच मजबूत संबंधों को उजागर करती है। उन्होंने कहा है कि इससे अफ्रीका के साथ मजबूत और सहयोगात्मक संबंधों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता भी मजबूत होगी।