मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 1, 2025 7:42 पूर्वाह्न | Morocco | Youth-ledprotests

printer

मोरक्को में युवाओं के नेतृत्व में चल रहे विरोध प्रदर्शन हिंसक झड़पों में बदलें

मोरक्को में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर युवाओं के नेतृत्व में चल रहे विरोध प्रदर्शन हिंसक झड़पों में बदल गए हैं। ये विरोध प्रदर्शन जेन जी – 212 युवा समूह ने टिकटॉक, इंस्टाग्राम और गेमिंग एप्लिकेशन डिस्कॉर्ड जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन आयोजित किए। कुछ दक्षिणी शहरों के साथ-साथ पूर्वी शहर औज्दा में सैकड़ों युवा प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंके।

 

मोरक्को मानवाधिकार संघ -एएमडीएच ने कहा कि रबात में 37 युवाओं पर मुकदमा चलाया जाएगा। रबात में एएमडीएच अनुभाग के प्रमुख हकीम साइकुक ने इन मुकदमों को असंवैधानिक करार देते हुए इनकी निंदा की।
सरकारी गठबंधन ने कल एक बयान में युवाओं के साथ बातचीत कर यथार्थवादी समाधान खोजने की इच्छा व्यक्त की।