युवा कार्य और खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कल श्रीनगर में पोलो ग्राउंड खेल परिसर का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने सिंथेटिक टर्फ पर जाकर अंडर-17 राष्ट्रीय टीम सहित अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात की। श्री मांडविया ने फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल परिसंघ की ब्लू कब्स पहल की सराहना की। उन्होंने साइकिल रैली को भी रवाना किया। खेल मंत्री इनडोर खेल परिसर भी गये। उन्होंने आश्वासन दिया कि केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर में खेलकूद को बढ़ावा देने के हर संभव उपाय करेगी।