मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 19, 2024 10:19 पूर्वाह्न | मांडविया – कीर्ति

printer

युवा मामले और खेल मंत्री डॉ मनसुख मांडविया खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आईडेंटीफिकेशन- कीर्ति पहल के दूसरे चरण का आज उद्घाटन करेंगे

युवा मामले और खेल मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया सरकार की खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट आईडेंटीफिकेशन- कीर्ति पहल के दूसरे चरण का आज नई दिल्‍ली में उद्घाटन करेंगे। खेल मंत्रालय ने कहा है कि कीर्ति की परिकल्‍पना आधुनिक आई सी टी उपकरणों और वैश्विक सर्वोत्तम तरीकों के आधार पर प्रतिभाओं को पहचानने के लिए की गई है। इसका उद्देश्‍य एक ही मंच पर जमीनी स्तर पर प्रतिभा की पहचान करने की पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है।। इस पहल का लक्ष्‍य सभी राज्‍यों को शामिल करके 2024-25 के दौरान बीस लाख खेल प्रतिभाओं का मूल्‍यांकन करना है। कीर्ति का पहला चरण इस वर्ष 12 मार्च को चंडीगढ में शुरू किया गया था। इस चरण में 70 केन्‍द्रों पर तीन लाख 62 हजार छह सौ 83 एथलीटों ने अपना पंजीकरण कराया था। इच्‍छुक एथलीटों का मूल्‍यांकन 11 विभिन्‍न स्‍पर्धाओं में हुआ था। इन स्‍पर्धाओं में तीरंदाजी, एथलेटिक्‍स, बैडमिटन, मुक्‍केबाजी, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, भारत्तोलन और कुश्‍ती शामिल हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला