युवा कार्य और खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने सभी से एकता और शांति को बढ़ावा देने के लिए यह दिवस मनाने का आह्वान किया। डॉक्टर मांडविया ने खेल के क्षेत्र में अपने जोश, प्रतिबद्धता और उपलब्धता के लिए सभी एथलीटों की सराहना की।
खेल मंत्री ने इस वर्ष के पेरिस ओलंपिक की तैयारी में लगे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का विषय है- लेट्स मूव एण्ड सेलिब्रेट। ओलंपिक दिवस की स्थापना 1948 में हुई थी तथा विश्व स्तर पर खेल और शारीरिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिए यह दिवस प्रतिवर्ष 23 जून को मनाया जाता है।