मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में कहीं भी उर्वरकों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा है कि किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। ऐसे में किसान खाद का अनावश्यक भंडारण न करें।
मुख्यमंत्री ने जिलों में तैनात अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने, किसानों से संवाद स्थापित करने और समस्याओं का निस्तारण करने का निर्देश दिया है। इसी क्रम में कल प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेसवार्ता में बताया कि खाद की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कारवाई की जा रही है।
हम लोगों ने अब तक 1196 फुटकर विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किये हैं। जहां पर ये कमियां पाई गई वो हाई प्राइस किये हुए थे या टैगिंग कर रहे थे। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।एक सौ बत्तीस थोक विक्रेताओं के खिलाफ हमने नोटिस जारी किया है जिसमें से तेरह को निलंबित किया गया है। चार के लाइसेंस निरस्त हुए हैं तिरानवे लोगों के खिलाफ हम लोगों ने एफआईआर दर्ज किया है।