मध्य प्रदेश में बारिश का एक और दौर आज से शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने विदिशा, रायसेन, सीहोर, देवास सहित 9 जिलो में तेज बारिश के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। इस बीच सागर, दमोह और उमरिया में बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश बीना में 6 इंच और दमोह में करीब 4 इंच बारिश हुई। भोपाल, इंदौर में भी हल्की बारिश दर्ज की गई।