मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 20, 2024 6:11 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

पंजाब विधान सभा की लोक उपक्रम समिति विधान सभा पहुँची, विधान सभा अध्यक्ष पठानियां से की शिष्टाचार भेंट

पंजाब विधान सभा की लोक उपक्रम समिति  सभापति सरबजीत कौर मानुके की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय पहुँची। समिति ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने शिष्टाचार भेंट की । समिति सदस्यों में डॉ0 जसबीर सिंह संधु, डॉ0 मोहम्मद जमील-उर-रेहमान, अमित रत्न कोफाटा, नीना मितल तथा एडवोकेट विरेन्द्र कुमार गोयल शामिल थे। भेंट के दौरान पंजाब विधान सभा समिति सदस्यों ने विधान सभा अध्यक्ष को समिति की कार्यप्रणाली क्रिया- कलापों तथा समिति द्वारा बैठकों के किस तरह निर्णय लिए जाते हैं के बारे अवगत करवाया। पंजाब विधान सभा समिति ने कुलदीप पठानियां को समितियों के गठन तथा सत्र की बैठकों बारे भी अवगत करवाया।

                        

इस अवसर पर कुलदीप पठानियां ने समिति को हि0प्र0 विधान सभा की लोक उपक्रम समिति की कार्यप्रणाली, ई- विधान प्रणाली, सत्र संचालन तथा सदन की बैठकों के बारे अवगत  करवाया। समिति को जानकारी देते हुए कुलदीप पठानियां ने कहा कि हमने अभी महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि समिति की बैठकें अब ऑन लाईन तरीके से आयोजित हुआ करेंगी। समिति का कोई भी सदस्य कहीं से  भी विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम  से समिति की बैठक से जुड़ सकता है तथा अपना योगदान दे सकता है इससे समिति का कार्य वाधित भी नहीं होगा तथा कोरम  की समस्या भी नहीं रहेगी। कुलदीप पठानियां ने कहा कि विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समिति बैठकों का सिलसिला 5 दिन पहले शुरू हुआ है। कुलदीप पठानियां ने इस अवसर पर समिति को ई- विधान प्रणाली से होने वाले फायदों के बारे भी अवगत करवाया । पठानियां ने कौंसिल चैम्बर तथा सदन के इतिहास की भी समिति सदस्यों को जानकारी दी तथा हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष द्वारा जारी निर्देश तथा प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियम की एक – एक प्रति भी भेंट की । समिति सदस्यों ने सदन का अवलोकन भी  किया तथा इसके रख – रखाव के लिए विधान सभा अध्यक्ष की भरपूर प्रशंसा की ।